enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: पुलिस अभिरक्षा से भागने पर आरोपी को सश्रम कारावास

सीधी: पुलिस अभिरक्षा से भागने पर आरोपी को सश्रम कारावास

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- दिनांक 14.05.2009 को समय सुबह 03:30 बजे स्‍थान जोबा थाना मझौली 01 अपराध क्र. 2477/07 धारा 27 29, 39, 51 वन्‍य प्राणी संरक्षण अधिनियम एवं धारा 26 वन अधिनियम के अपराध में आरोपी शेष नारायण सिंह गोंड पिता अंगराखन सिंह गोंड उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम वनकरवाही थाना मझौली को गिरफ्तार किया गया था, जब आरोपी को थाना मझौली ले जाया जा रहा था तब आरोपी वन कर्मचारी की अभिरक्षा से जबरदस्‍ती भाग गया। जिस कारण आरोपी के विरूद्ध थाना मझौली में धारा 224 भादवि के अंतर्गत अपराध क्र. 150/09 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना उपरांत न्‍यायालय में पेश किया गया, जहां न्‍यायालीयन प्रकरण क्र. 08/2010 में शासन की ओर से पैरवी श्री घनश्‍याम प्रजापति सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मझौली ने की। फलस्‍वरूप माननीय न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली द्वारा आरोपी को धारा 224 में 03 माह का सश्रम कारावास एवं 500 रू जुर्माना से दंडित किया गया।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार