सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में इन दिनों आवारा पशुओ का आतंक छाया हुआ है जहां तहां शहर में आवारा पशुओ का जमावड़ा बना रहता है जिसके कारण यातायात तो बाधित होता ही है साथ ही आये दिन दुर्घटनाए भी होती रहती है, लेकिन इस ओर न तो प्रशासन की नजर जा रही है न ही जिम्मेदार नगरपालिका की, वहीं आम आदमी इससे बेहद परेशां है | बात करे जिले मे आवारा पशुओं की तो इन दिनो शहर की कालोनियों सहित मेन मार्केट मे इनका जमावडा रहता है,बीच सडक पर बैठे जानवरो के कारण आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है,वही रात मे सड़को पर बैठे जानवरो के कारण आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है।युवा समाज सेवी वेंकटेश सिंह की माने तो वर्तमान मे पूरे शहर मे आवारा पशुओं की संख्या इतनी बढ गई है कि लोगो के लिये गलियों मे निकलना भी मुश्किल हो गया है,लोग अपने जानवरो को शहर मे खुला छोड देते है,आवारा पशुओ के कारण,यातायात तो बाधित होता ही है साथ मे शहर की सुंदरता मे भी दाग लगता है,इनके द्वारा जहां तहां गंदगी फैलाई जाती है।वेंकटेश की माने तो जिले मे नगरपालिका द्वारा आवारा पशुओं के लिये कांजी हाउस की व्यवस्था की जाती है लेकिन वर्तमान मे नपा की अनदेखी के चलते,कांजी हाउस बदहाल पडा हुआ है,व आवारा पशुओ की जिले मे भरमार है।