enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: EVM तथा VVPAT का प्रथम रेण्डमाईजेशन संपन्न.......

सीधी: EVM तथा VVPAT का प्रथम रेण्डमाईजेशन संपन्न.......

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में प्रयुक्त की जाने वाली ई.व्ही.एम तथा व्हीव्हीपीएटी मशीन का विधानसभावार प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार की उपस्थिति में किया गया।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्र की संख्या से 20 प्रतिषत अधिक बैलेट यूनिट, 18 प्रतिषत अधिक कन्ट्रोल यूनिट तथा 20 प्रतिषत अधिक व्हीव्हीपीएटी को रेण्डम आधार पर आवंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र चुरहट के 312 मतदान केन्द्रों के लिए 375 बीयू, 369 सीयू तथा 375 व्हीव्हीपीएटी, विधानसभा क्षेत्र सीधी के 292 मतदान केन्द्रों के लिए 351 बीयू, 345 सीयू तथा 351 व्हीव्हीपीएटी, विधानसभा क्षेत्र सिहावल के 304 मतदान केन्द्रों के लिए 365 बीयू, 359 सीयू तथा 365 व्हीव्हीपीएटी, विधानसभा क्षेत्र धौहनी के 296 मतदान केन्द्रों के लिए 356 बीयू, 350 सीयू तथा 356 व्हीव्हीपीएटी आवंटित किया गया। उक्त सूची समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा रिटर्निंग आफीसर को प्रदान की गई।

बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन, रिटर्निंग आफीसर चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस, सीधी के.पी. पाण्डेय, धौहनी ए.के. सिंह, सिहावल आर.के. सिन्हा एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार