सीधी(ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के अन्य जिलो के साथ साथ सीधी जिले मे भी अचानक बदले मौसम के चलते बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे जो खरीफ की फसलो के लिये ठीक नही है,किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। बतादें की बदले मौसम मे जिले के चुरहट तहसील अन्तर्गत लहिया, डिहुली,अमल्लकपुर,पुतरिहा,उकरहा,पिपरहा,सहित अन्य स्थानों पर बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हुई है जिसके चलते किसानों की चिंता बढ गई है।समाज सेवी के के तिवारी ने चिंता जाहिर करते हुये कहा है कि मौसम मे अचानक आये बदलाव का खरीफ कि खेती मे विपरीत असर पडेगा किसानों के लिये ये अच्छे संकेत नही है।