enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फल के नाम पर सीधी में बिक रही बीमारी...

फल के नाम पर सीधी में बिक रही बीमारी...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-इस समय शहर में केला, सेब अनार और दूसरे फलों के नाम पर बीमारी बेची जा रही हैं। और तो और इसे यहां के लोग बकायदा पैसे देकर खरीद भी रहे हैं। आम लोगों के भरोसे और सेहत के साथ खिलवाड़ का यह खेल लम्बे समय से जारी है।

इस मामले में ज़िले के व्यापारियों पर आरोप लग रहे हैं कि वे दुकानों में मशीन लगाकर फलों को पकाने का धंधा कर रहे हैं। इनमें कई तरह के ऐसे कैमिकल का इस्तेमाल चल रहा है, जिससे जनता की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।दूसरे शब्दों में इसे ही बीमारी का नाम दिया गया है। जनता की सेहत से खिलावाड़ करने वाली बड़ी बात तो यह है की छोटे व्यापारी तो सड़े गले फल बेच ही रहे हैं साथ ही कई दुकानों में बड़ी कंपनियों के सामान तक मिसब्रांड और अमानक बेचे जाते हैं।

फल के व्यापारियों द्वारा मिलावटखोरी का गोरखधंधा सालों से चल रहा है।ज़िले के फल संचालकों की मनमानी चरम पर है। डॉक्टर मरीज, बच्चे और बुजुर्गाें को फल खाने की सलाह देते हैं। ऐसे फलों से लोगों की सेहत बनने के बजाय बिगड़ेगी, लेकिन प्रशासन इस मामले में मौन है।

Share:

Leave a Comment