enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कांग्रेस की वायरल सूची का सच ... नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने सुनाई खरी - खरी ...?

कांग्रेस की वायरल सूची का सच ... नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने सुनाई खरी - खरी ...?

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा चुनाव की तारीख़ें दिन प्रतिदिन नज़दीक आती जा रही हैं, इसी बीच भाजपा कांग्रेस सहित सभी दलों के बीच आपसी खींचतान भी बढ़ गयी है। लेकिन दलों के लिये सबसे बड़ी समस्या दूसरे दल नहीं ख़ुद के अंदर चल रही गुटबाज़ी है। अभी दोनों ही प्रमुख पार्टियों द्वारा विधानसभा के उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुयी है लेकिन टिकट पाने के लिए जोड़-तोड़ तेज हो गई है।

इस बीच सोशल मीडिया पर जारी कांग्रेस उम्मीदवारों की कथित सूची राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी रही। इस सूची के सामने आने से जिनके नाम थे उन्हें बड़ी ख़ुशी महसूस हुयी लेकिन जिनके नाम नहीं थे उनके पैर से ज़मीन खिसकती नज़र आयी। हालाँकि जब कांग्रेस द्वारा इस सूची को फ़र्ज़ी क़रार दिया गया तो कुछ नेताओं को चैन की साँस आयी तो जिनके नाम थे उन्हें झटका लगा।

चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, एवं मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने इस सूची को फर्जी बताते हुए भाजपा की साजिश बता रहे हैं।
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सूची के बारे में चुटकी लेते हुए कहा है कि ये उनका काम है जो ख़ाली बैठे हुए हैं, जिनके पास कोई काम नहीं है वे अपने अपने पसंद की सूची जारी कर रहे हैं।
अजय सिंह के इस बयान के अगर मायने देखे जाएँ तो उनका निशाना उन कांग्रेस के नेताओं पर था जो कुछ काम धाम तो करते नहीं लेकिन चुनाव नज़दीक आते ही सक्रीय होकर टिकट माँगने में सबसे पहले नज़र आते हैं।

वैसे देखा जाये तो कांग्रेस में ऐसे नेताओं की कोई कमी नहीं है जो टिकट के लिए अपने से वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी कर रहे हैं। जिन लोगों का कांग्रेस पार्टी से दूर दूर का नाता नहीं था वो भी टिकट की लाइन में आगे नज़र आने की जुगत भिड़ा रहे हैं, लेकिन अजय सिंह का यह बयान भाजपा के लिये था या अपने ही उन नेताओं पर जो काम में कम और टिकट के लिये ज़्यादा ज़ोर दिए हैं उनके लिए कहना मुश्किल है।

आपको बता दें सूची के मुताबिक बुदनी सीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह और छिंदवाड़ा से कमलनाथ को प्रत्याशी बताया गया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ आरक्षित सीटों पर अनारक्षित वर्ग के लोगों के नाम भी दिए गए हैं। 230 प्रत्याशियों की यह सूची जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस नेताओं ने उसे फर्जी बताते हुए भाजपा की साजिश बता दिया।

Share:

Leave a Comment