enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: विस्थापन के विरोध में एक बार फिर हल्लाबोल आन्दोलन की तैयारी में ग्रामीण..........

सीधी: विस्थापन के विरोध में एक बार फिर हल्लाबोल आन्दोलन की तैयारी में ग्रामीण..........

पथरौला/सीधी(ईन्यूज एमपी)- कुसमी विकासखंड के 50 ग्रामों को संजय टाईगर रिजर्व के द्वारा विस्थापित किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। जहां कुछ ग्राम विस्थापित हो चुके हैं।लेकिन विस्थापन नीति व कार्यवाही में मानव अधिकार एवं हितों को दरकिनार करते हुए जिस तरह विभाग द्वारा मनमानी तौर पर कार्यवाही की जा रही है। उसके विरोध में एकता परिषद जिला इकाई सीधी के नेतृत्व में ग्राम उमरिया के चनकरटोला में विशाल आमसभा का आयोजन 19 अक्टूबर शुक्रवार को दिन के 11:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाना है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एकता परिषद सीधी जिला संयोजक सरोज सिंह द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगोपाल पी व्ही जी संस्थापक एकतापरिषद रहेंगे ।

आम सभा में 50 गांव के विस्थापित आदिवासी ,मूलनिवासी ,गरीब बनवासी, समस्त पीड़ित समाज के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन एवं जन्म भूमि के साथ हो रहे अन्याय -अत्याचार के खिलाफ एवं वर्तमान विस्थापन नीति के खिलाफ आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सहयोगी संगठन संजय टाइगर रिजर्व विस्थापन रोको संघर्ष समिति है।इसके साथ ही तमाम पीड़ित एवं प्रभावित लोगों को आम सभा में पहुंचने और अपनी व्यथा बताने व सुझाव के लिए अपील की गई है। साथ में इस आम सभा में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी और उसी अनुसार आगे संघर्ष का रास्ता तय किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment