enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधानसभा चुनाव: सीधी में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण सम्पन्न

विधानसभा चुनाव: सीधी में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण सम्पन्न

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसके उपरान्त शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में उन्हें ईव्हीएम तथा व्ही.व्ही. पैट मशीन के प्रचालन का हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा मशीन के साथ व्ही.व्ही. पैट को जोड़कर मतदान किया गया एवं उनकी पर्ची संग्रहित कर उसका मिलान किया गया।

प्रशिक्षण डॉ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी एवं डॉ. के.बी. सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार