सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार की शक्ति के विषय में जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को उनकी नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराने के लिए स्वीप अंतर्गत रैली, शपथ, दीवार लेखन, रंगोली, मेंहदी, आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सेक्टर कुसमी के आंगनबाड़ी केंद्र भगवार में मताधिकार संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। खूबसूरत चित्रों के माध्यम से मतदाताओं से नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदान करने की अपील की है।