सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आचार संहिता लगने के बाद जिले में प्रशासनिक गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है| कलेक्टर दिलीप कुमार इसकी बागडोर थाम खुद एक्शन में नजर आ रहे हैं, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक तरुण नायक भी कलेक्टर के साथ सक्रीय भूमिका में नजर आ रहे हैं| आचार संहिता लागु होने के बाद पेड न्यूज पर प्रभावी तरीके से निगरानी रखने के गठित मीडिया सेल की टीम को कल कलेक्ट्रेट में ट्रेनिंग दी गयी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. के.बी सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन में उम्मीदवार इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. समिति के प्रमाणन के बाद ही राजनैतिक प्रचार एवं विज्ञापन प्रसारित करेंगे। डॉ. सिंह ने मीडिया सेल के सदस्यों को बताया कि उक्त के उल्लंघन पर सतत् निगरानी रखने के लिए मीडिया सेल का गठन किया गया है जो 24x7 कार्य करेगी। उन्होने बताया कि समाचार पत्रों के पेड न्यूज पर भी सतत् निगरानी रखी जायेगी। प्रशिक्षण में पेड न्यूज की पहचान के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा संभावित पेड न्यूज पाये जाने पर की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी एवं मीडिया सेल के सदस्य उपस्थित रहें।