enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: चुनावों को लेकर कलेक्टर-एसपी एक्टिव.......SDM ऑफिस चुरहट-मझौली का देखा हाल

सीधी: चुनावों को लेकर कलेक्टर-एसपी एक्टिव.......SDM ऑफिस चुरहट-मझौली का देखा हाल

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के तैयारी की समीक्षा के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय चुरहट एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मझौली का निरीक्षण किया। उन्होंने नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिये निर्धारित कक्ष अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार के अनुमति प्रदान करने का कक्ष एवं कंट्रोल रूम तथा शिकायत कक्ष का निरीक्षण अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि नाम निर्देशन पत्र के लिए सभी निर्धारित दस्तावेजों एवं प्रारूप का सेट तैयार कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। नामनिर्देशन स्थल पर निर्धारित दूरी पर बैरीकेटिंग कर यह सुनिश्चित करें कि वहां से केवल 5 व्यक्ति ही नाम निर्देशन के लिए आगे आएं।

सभी अभ्यर्थियों के साथ समान व्यवहार करें - कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि सभा, रैली आदि की अनुमति प्रदान करते समय सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के साथ समान रूप से व्यवहार करें। सभा के लिए स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये। उस स्थल के महत्व के आधार पर अनुमति मांगने पर सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से समय आवंटित करें। एक ही स्थान पर सभा के लिए अनुमति देते समय कम से कम आधे घंटे का अंतराल रखें। यह सुनिश्चित करें कि सभा या रैली के कारण आवागमन बाधित न हो।

संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत करें कार्यवाही - कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि संपत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। सभी शासकीय भवनों, परिसरों, टैंकरों, यात्री प्रतिक्षालयों आदि से पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स, पैम्प्लेट्स, दीवार लेखन हटाया जाना सुनिश्चित करें। इसके बाद यदि कोई व्यक्ति या संस्था सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करें।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रवार चिन्हित कर उनके सहज एवं सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें। उन्होंने बी.एल.ओ. की बैठक बुलाकर एक बार सभी आवश्यक निर्देशों से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है। श्री कुमार ने नवीन मतदाताओं के EPIC कार्डों का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रतिबंधात्मक धाराओं के अन्तर्गत करें कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। श्री नायक ने सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। सभी प्रकार के अवैध वस्तुओं के परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाएं। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है। श्री नायक ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों तथा मतदाताओं को भयभीत करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस., उपखण्ड अधिकारी मझौली ए. के. सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एम.के. परते उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment