enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: निर्माण कार्य हुआ नहीं आहरित कर ली सामग्री की राशि......जिला पंचायत सीईओ से की गयी शिकायत

सीधी: निर्माण कार्य हुआ नहीं आहरित कर ली सामग्री की राशि......जिला पंचायत सीईओ से की गयी शिकायत

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी)- आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत रौहाल के सरपंच, सचिव द्वारा बिना निर्माण कार्य कराये ही सामग्री की राशि आहरित कर ली गई। राशि आहरित करनें मे अधिकारीयों की भी मिली भगत मानी जा रही है। इस मामले की शिकायत शुक्रवार को सीईओ जिला पंचायत सीधी से की गई है।

शिकायतकर्ता इन्द्रभान सिंह पिता इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम कोटमा जनपद पंचायत कुशमी द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर उल्लेख किया गया है कि नवीन तालाब ग्राम कोटमा गरतखाडी मे विना कार्य के ही बिल न. 370, 371, 389 दिनांक 22/4/2018 को चौहत्तर हजार रूपये लकी ट्रेडर्स के नाम से तथा सुदूर संपर्क सडक निर्माण मुख्य सडक आंगनवाड़ी से हरिजन बस्ती ग्राम कोटमा का विना निर्माण कार्य के ही बिल नं. 372, 373, 374, 375, 376, 377, 378, 390, 391, मे कुल दो लाख चौबीस हजार रूपये लकी ट्रेडर्स के नाम से बगैर कार्य कराये ही उक्त दोनो कार्यों को मिलाकर दो लाख अन्ठान्वे हजार रूपये आहरित कर लिए हैं। ग्राम पंचायत में उक्त सडक मे मुरमीकरण का कार्य नहीं किया गया है। साथ ही सडक मे रोलर भी नहीं चलवाया गया है। ना ही तालाब का निर्माण कार्य हुआ है। जिसकी स्थल पर जिले से टीम गठित कर चांज कराकर दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।मामले में कई वरिष्ठ अधिकारीयों के मिलीभगत का भी आरोप है। जबकि विभागीय सूत्रों की मानें तो अभी तो यह सिर्फ एक पंचायत का मामला है यदि जांच कराई जाय तो दर्जनों पंचायतों में इस तरह के मामले उजागर हो सकते हैं।

Share:

Leave a Comment