enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधानसभा चुनाव : फोटो निर्वाचक नामावली व मतदान केंद्र सूचियों की फोटो कॉपी की विक्रय दरें निर्धारित.....

विधानसभा चुनाव : फोटो निर्वाचक नामावली व मतदान केंद्र सूचियों की फोटो कॉपी की विक्रय दरें निर्धारित.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी पी वर्मन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2018 के लिए फ़ोटो निर्वाचक नामावली, मतदान केंद्रों की सूची, फोटो रहित निर्वाचक नामावली की सीडी के विक्रय की दरें निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सामान्य अवधि में प्राप्त करने के लिए एक रुपए प्रति पृष्ठ के मान से तथा शीघ्रता प्राप्त करने के लिए दो रुपए प्रति पृष्ठ के मान से फोटो कॉपी प्रदाय की जाएगी।

अपर कलेक्टर श्री वर्मन ने बताया कि 27 सितंबर 2018 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली अनुसार 076-चुरहट विधानसभा में 9 हजार 928, 077-सीधी विधानसभा में 9 हजार 726, 078- सिहावल विधानसभा में 9 हजार 728 तथा 082- धौहनी विधानसभा में 9 हजार 422 पृष्ठ हैं। इसी तरह मतदान केंद्रों की सूची में चुरहट में 14, सीधी में 12, सिहावल में 14 तथा धौहनी में 13 पृष्ठ हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फ़ोटो रहित निर्वाचक नामावली वाली प्रति सीडी 100 रुपए मात्र के मूल्य पर प्रदान की जा सकती है।

Share:

Leave a Comment