सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देशन मे जिले के चारो विधान सभा क्षेत्रों में स्वीप अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को उनके वोट की ताकत बताने के लिये रैलियों तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप के माध्यम से जिले मे मतदान के प्रतिशत को बढाने के लिए हर मतदाता तक पहुच सुनिश्चित की जा रही है। युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये है जहा युवा सेल्फी के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया मे भागीदारी के लिए शपथ ले रहे है। भावी मतदाताओं को जागरूक करने तथा उनके माध्यम से उनके परिवार के सदस्यों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में निर्वाचन साक्षरता क्लब बनाये गये है जहां पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हे एक जागरूक मतदाता बनाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए एवं छात्राओं को जागरूक करने के लिए जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मेन्हदी तथा रंगोली को माध्यम बनाया गया है। छात्राओं को जागरूक कर उनके घर के समस्त महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।