सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि जिला स्तरीय विज्ञान मेला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में दिनांक 13 अक्टूबर 2018 को आयोजित किया जायेगा। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 09 एवं 10 अक्टूबर को सम्पन्न विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान मेला में चयनित प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। संभाग स्तरीय विज्ञान मेंला 30 एवं 31 अक्टूबर को शिक्षा महाविद्यालय रीवा में तथा राज्य स्तर विज्ञान नाटिका उत्सव 2018-19 14 एवं 15 नवम्बर 2018 को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर में आयोजित किया जायेगा।