सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्षी निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए गठित स्थैतिक निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम, वीडियो निगरानी टीम एवं निर्वाचन व्यय निगरानी टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। गठित टीमें दिए गए दायित्वों का पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन सुनिश्चित करें। निर्वाचन में सभी उम्मीदवारो को समान अवसर प्रदान करने के लिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य करने की आवश्कता है। निर्वाचन में किसी भी प्रकार के अवैध वस्तु के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखे तथा उनके विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने निर्देश दिए कि सभी गठित टीमें सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यार्थियों के साथ समान व्यौहार करते हुए कड़ी निगरानी सुनिश्चित करेंगें। श्री नायक ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही श्री नायक ने कहा कि निगरानी रखते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें किसी भी आम नागरिक को अनावश्क रूप से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े यह सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन तथा मास्टर ट्रेनर डॉ. के.बी. सिंह एवं डॉ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने गठित टीमों को उनके दायित्वों एवं प्रक्रियाओं से अवगत कराया। वीडियों निगरानी टीम आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन एवं एवं निर्वाचन व्यय से जुडे विषयों की पहचान कर उसकी वीडियोंग्राफी का कार्य करेंगी। कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाले वाहन, फर्नीचर, मंच, बैनर, पंडाल, आदि की पूर्ण वीडियोंग्राफी की जायेगी जिससे व्यय का आकलन किया जा सकेगा। कार्यक्रम में आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन की भी वीडियों ग्राफी की जायेगी। स्थैतिक निगरानी दल तथा उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध शराब, अवैध सामग्री, रिस्वत की राशि, अस्त्र शस्त्र, असामाजिक तत्वों के आवगमन पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। पूरी चेकिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी तथा सी.सी. टी.व्ही में रिकार्डिग की जावेगी। चेकिंग के दौरान किसी अभ्यर्थीं, ऐजेन्ट, पार्टी वर्कर, द्वारा किसी वाहन में 50 हजार रूपये से अधिक नगद, पोस्टर, इलेक्शन मटेरियल, नशीले पदार्थ, शराब, अस्त्र शस्त्र या 10 हजार रूपये से अधिक के मूल्य के गिफ्ट आइटम या अन्य अवैध सामग्री ले जाते पाये जाने पर जप्ती की कार्यवाही की जावेगी। यदि किसी वाहन में 10 लाख रूपये से अधिक नगद राशि पायी जाती है तथा उसका क्राइम या चुनाव से संबंधित होना प्रतीत नहीं होता है तो दल तत्काल इनकम टेक्स कार्यालय को आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित करेगा। Cvigil एप से मिलने वाली शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करें - गठित टीम के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को Cvigil एप का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस एप के माध्यम से कोई भी आम नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अनैतिक व्यवहारों के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकतें हैं। शिकायत प्राप्त होने पर उड़नदस्ता दल तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगा। इस एप के माध्यम से निर्वाचन में सतत् निगरानी रखी जा सकेगी तथा अवैध वस्तुओं के परिवहन में पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकेगा।