सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत 6 वर्षीय मासूम के अपहरण मामले में एसपी तरुण नायक ने खुलासा किया है| पचास लाख की फिरौती मागने के मामले में खुलासा करते हुए एसपी ने बताया की इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है| एसपी ने बताया की उक्त मामले में अपहृत अबोध बालक को सुरक्षित कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है जिले में अपहरण व फिरौती का यह दूसरा मामला है| पुलिस ने इस मामले में बताया की अपहरण के बाद सक्रिय हुयी पुलिस ने शहर के पुराना बस स्टैंड के लालता चौक के पास से २ संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा इसके बाद उनसे पूछताछ करने पर वहीँ पर स्थित माकन से तीन और आरोपियों को पकड़ा, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया| पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं- १. अनिल पिता रामधारी जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी रामगढ़ २.धीरज मिश्रा पिता रविशंकर मिश्रा उम्र 21 वर्ष निवसी सर्राफा बाजार सीधी| 3.अनिल कुमार पिता सिद्धू जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी कुबरी थाना चुरहट| 4. अंकित पिता राजभान जायसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी सोनखड थाना कोतवाली| 5.आनंद पिता राम सजीवन जायसवाल निवासी कुबरी थाना चुरहट| उक्त आरोपियों को पकड़ने एवं इस मामले के खुलासे में एसपी तरुण नायक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, टीआई कोतवाली राघवेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी कमर्जी अभिषेक सिंह परिहार के साथ आरक्षक आज़ाद खान ,आरक्षक शांतनु व आरक्षक पंकज आरक्षक हरिओम प्रधान आरक्षक रजनीश का सहयोग उल्लेखनीय रहा|