enewsmp.com
Home सीधी दर्पण घर से शौच के लिये निकले व्यक्ति की नहर में मिली लाश... घटना सेमारिया चौकी के हनुमानगढ़ की

घर से शौच के लिये निकले व्यक्ति की नहर में मिली लाश... घटना सेमारिया चौकी के हनुमानगढ़ की

सीधी/सेमारिया(ईन्यूज़ एमपी)- आज सुबह पुलिस चौकी सेमारिया अंतर्गत हनुमानगढ़ में नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौक़े पर पुलिस का डायल 100 वाहन पहुँचा एवं इस मामले की जानकारी सेमरिया चौकी को दी।

इस सम्बंध में जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति घर से शौच के लिए निकला था, लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति को मिर्ग़ी का दौरा आता था। इसलिए संदेह जताया जा रहा है की शौच के दौरान मिर्ग़ी का दौरा आने पर व्यक्ति बेहोश हो गया होगा और नहर में डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार