सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब अपहरण जैसी बारदतों को अपराधी खुलेआम अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं। इसका ताजा मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत चकदही रोड में सामने आया है । जहां आढत व्यवसाई के 6 वर्षीय बेटे को नकाबपोश बाइक सवारों ने दिनदहाड़े अगवा कर, 50 लाख की फिरौती मांग रहे हैं। इस वारदात के बाद जिलेभर के साथ शहर में सनसनी फैल गई है, इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस के कार्यकलापों पर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद घबराये परिजन थाने पहुंचे जिसकी शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन किडनैपिंग की बारदात हुई है इसे पुलिस खुलकर कहने में घबरा रही है। आपको बता दें पीड़ित ब्यापारी राकू सिंधी अरबिंदो स्कूल के पास रहते हैं मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे उनका 6 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेलते खेलते लापता हो गया, जब वह काफी देर तक नहीं आए तो आसपास तलाश की गई । इसके बाद उनके भाई के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया जिसमें किडनैपिंग के एवज में 50 लाख रुपयों की मांग की गई।किडनैपिंग की जानकारी के बाद पूरे परिवार के होश उड़ गए। शहर में अभी किडनैपिंग जैसी बारदातें जल्दी सुनने को नही मिलती थी लेकिन इस समय जिस प्रकार का संरक्षण पुलिस ने अपराधियों को दे रखा है उससे वह कुछ भी करने को तैयार है । कानून व्यबस्था बनाने एवं अपराधियों में डर पैदा करने की बजाय इस समय जिस प्रकार कोतवाली पुलिस अपने गुर्गों के जरीये अपराधियों को संरक्षण दे रही है उससे इस प्रकार की घटना लाजमी है। अपराधियों में पुलिस का कितना डर है यह बताने की जरूरत नहीं है, जगह जगह चन्द पैसों की खातिर पुलिस अपराधियों को जिस प्रकार संरक्षण मिल रहा है उस वजह से शहर में खुलेआम अपराध बढ़ते जा रहे हैं। गुर्गों के जरिये जमकर पैसा उगाहने में लगी पुलिस को ना तो अपराध नजर आता है और न ही अवैध नशे का कारोबार। जगह जगह अवैध उगाही एवं कारोबार के कारण पुलिस का डर ऐसे खत्म हुआ कि अब हालात यह हैं कि शहर में खुलेआम शराब, गांजा , कोरेक्स बिकते नजर आ जाते हैं, और सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस अपने हप्ते के लिये इन सबसे अंजान बनी हुई हैं।