सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की घोषणा हो जाने से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी हैं। उक्त घोषणा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने सांसद, विधायक एवं संसद सदस्य (राज्य सभा) के सचिवालयीन सहायक हेतु संबद्ध किये जाने संबंधी समस्त आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर संबंद्ध कर्मचारियों को कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।