सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने दुर्गा उत्सव, दशहरा एवं दीपावली के त्यौहार को धार्मिक सौहार्द, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से मनाने की अपील की है। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाने से धार्मिक आयोजनों का उपयोग राजनैतिक गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकेगा। उक्त गतिविधियां भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 (र) के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी आयोजकों को निर्देश दिए हैं कि वे अनुमति लेकर पंडाल स्थापित करेंगे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को किसी प्रकार से विरूपित नहीं करेंगें। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने कहा कि सभी आयोजक संबंधित थाने को अनिवार्य रूप से वालेन्टियर्स की सूची उपलब्ध करायें। पंडाल इस प्रकार लगायें जिससे आवागमन बाधित नहीं हो। सुरक्षित स्थान पर ही पंडाल लगायें जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं हो। श्री नायक ने कहा कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित स्थल पर ही करें तथा सावधानी बरतें। उन्होंने सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दिए गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री कुमार ने विसर्जन स्थल, रावण दहन स्थल पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं बेरीकेटिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उक्त स्थलों पर एम्बुलेंस तथा अग्निशमन वाहनों को पूरी व्यवस्था के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। संबंधित निकायों को प्रकाश एवं ध्वनि यंत्रों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित शांति समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।