सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से सहभागी बनाने के लिए स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। नवीन मतदाताओं में सेल्फी का बढ़ता प्रचलन देख कर जिले में वोटर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किये गयें हैं। इस सेल्फी प्वाइंट में आकर नवीन मतदाता अपनी सेल्फी लेकर उसे अपने दोस्तों और ग्रुप में साझा कर रहें हैं जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागिता की प्रवृत्ति को बढावा मिला है। उनमें पहली बार मतदान को लेकर उत्साह है। युवाओं ने न केवल स्वयं मतदान करने की शपथ ली है बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को भी मतदान कराने का संकल्प लिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अवि प्रसाद के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर, महाविद्यालयों, बस स्टैण्ड, बाजार में वोटर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किये गयें हैं। युवाओं में उत्साह को देखते हुए उन्हें सहभागी बनाने के लिए कई नूतन प्रयास और किये जायेंगे।