पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मझौली थाना के पुलिस चौकी पथरौला मे मंगलवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर शान्ति व्यावस्था बनाये रखने हेतु चौकी प्रभारी विशाल शर्मा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे पथरौला अंचल के प्रबुद्धजनों सहित सरपंच व आम नागरिको ने हिस्सा लिया। चौकी प्रभारी शर्मा द्वारा उपस्थित जनो से नवरात्रि का त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जाने व शान्ति व्यवस्था कायम रखने तथा पुलिस का सहयोग करनें की गुजारिश की गई। प्रभारी शर्मा ने कहा किसी भी मादक पदार्थों की बिक्री सहित अप्रिय घटनाओं की सूचना तत्काल आप लोग पुलिस तक पहुंचाये। साथ ही देवी पंडालों मे शान्ति बनाये रखने मे सहयोग करें। बैठक के दौरानधीरज भाई मिश्रा, राजेश मिश्रा , हुब्बलाल त्रिपाठी,राजीव साहू, श्याम सुन्दर गुप्ता,राम लाल नापित,राजेश रंजन गुप्ता,पवन मिश्रा ,कमलाकर गुप्ता,अखिल मुन गुप्ता, शिवराम गुप्ता, बंसपती साकेत, ददन केवट,फूल चन्द गुप्ता, द्वारिका सोनी, ॠषी केश गुप्ता,धीरज नापित ,पुष्पेन्द्र तिवारी,शतीष गुप्ता, सहित आसपास के सरपंच , सचिव एवं गणमान्य नागरिक सहित पुलिस स्टाप उपस्थित रहे।