सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश में आचार संहिता की घोषणा के बाद सीधी पुलिस कप्तान ने सख़्ती शुरू कर दी है। एसपी के निर्देश पर ज़िले भर की पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद विगत तीन दिन में सार्वजनिक स्थानों में लगे बैनर, पोस्टर, दीवार लेखन को हटाने व् मिटाने का काम किया एवं अवैध वाहनो मे लगी रंगीन लाइट व काली फिल्म हटाने का भी काम किया गया। पुलिस द्वारा शहर के असमाजिक तत्वो के विरूद्ध तथा अवैध शराब विक्रेताओ विरूद्ध कार्यवाहियॉ हुई। इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा तीन दिनो मे 208 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही,5 आदतन आपराधियो विरूद्ध 110 जा.फौ. की कार्यवाही तथा 182 लीटर (41700 रूपये) देशी शराब,26 लीटर (22000 रूपये) विदेशी शराब जप्त किया गया। जिलेभर के सभी थानों से 32 गिरफ़्तारी एवं 19 स्थाई वारंटीयो की तामीली हुई साथ ही 356 शस्त्र लाईसेंस धारियो के शस्त्र जमॉ कराये गए। मोटर व्हीकल एक्ट तहत 06 वाहनो मे लगे हूटर, 6 वाहनो कि लालबत्ती, 14 वाहनो कि नेम प्लेट, और 40 वाहनो कि काली फिल्म हटाई गई। पुलिस द्वारा इस सम्बंध में बताया गया है की इस प्रकार की कार्यवाही जिलेभर में जारी रहेगी एवं ज़िले की पुलिस शान्तिप्रिय मतदान के लिए लगातार अपराधियों पर कार्यवाही करती रहेगी ।