सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- थाना चुरहट अंतर्गत पुलिस चौकी बम्हनी पुलिस ने मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| इस संवंध में मिली जानकरी के अनुसार चौकी बम्हनी अंतर्गत चौफाल पवाई में पीडिता कबिता के साथ आरोपी मुकेश सिंह मारपीट पर उतारू था, जिसकी शिकायत पीडिता ने पुलिस से कर दी| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तहसील न्यायलय में पेश किया| जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया|