टीकमगढ़(ईन्यूज़ एमपी)- सोमवार सुबह तेज रफ्तार एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर के बाहर पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनके दो बच्चे की मौत हो गई। यह सभी घर के बाहर सो रहे थे। घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। घटना जतारा इलाके के लिधौरा ताल गांव की है। इस संवंध में बताया गया की लिधौरा ताल में लोगरिया समाज का जमुना घर के बाहर सो रहा था। साथ में उसकी पत्नी, मीरा, बेटे दिलीप, जिगर और बच्ची मुस्कान भी साथ में सो रहे थे। इसी दौरान सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चारों की मौत हो गई, जबकि बच्ची की गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को क्रेन से हटवाया। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।