enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: नोडल अधिकारीयों की बैठक संपन्न; निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं: कलेक्टर

सीधी: नोडल अधिकारीयों की बैठक संपन्न; निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं: कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने विधान सभा निर्वाचन 2018 के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्त अधिकारी दिए गए दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। उनके साथ लगाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्य मे लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री कुमार ने मतदान दलों के लिये आवश्यक अधिकारियों कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार कर उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य मे उपयोग की जाने वाली समस्त सामग्रियों की आवश्यकता का आकलन कर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने निर्वाचन कार्य के लिए वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
आचार संहिता के उल्लंघन एवं पेड न्यूज पर निगरानी रखने के निर्देश- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। मीडिया सेल के द्वारा पेड न्यूज पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी रिपोर्ट प्रतिदिन आयोग को भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिकायत कक्ष को सभी शिकायतों को दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए हैं।
संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत करें कार्यवाही- श्री कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय तथा परिसर से राजनैतिक एवं अवैध रूप से लगे फ्लैक्स, बैनर, पैम्प्लेट, दीवार लेखन आदि तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित करें। कार्यालय में किसी भी राजनैतिक व्यक्ति के चित्र प्रदर्षित नहीं होने चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों को विशेष रूप से त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके उपरांत यदि कोई व्यक्ति या संस्था सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करता है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मतदान केन्द्रों पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने विगत दिवस आयोजित सेक्टर अधिकारियों की बैठक में चिन्हित की गई कमियों को आगामी एक सप्ताह में दूर कर उसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय मे देने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने सभी मतदान केन्द्रों में पहुँच, रेलिंग, रैम्प, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, दो दरवाजे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
श्री कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण द्वारा चाही जाने वाली आवश्यक जानकारी का फोल्डर उपलब्ध कराने, निर्देशों से अद्यतन रखने तथा सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्रुटिहीन निर्वाचन कराने के लिए दिए गए दायित्वों का समय-सीमा में निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment