enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: चुनाव आचार संहिता के उलंघन पर कार्यवाही , एसपी तरुण नायक हाईअलर्ट

सीधी: चुनाव आचार संहिता के उलंघन पर कार्यवाही , एसपी तरुण नायक हाईअलर्ट

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एमपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी है । कल से इन राज्यों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।

पुलिस अधीक्षक सीधी तरुण नायक ने इस संवंध में आम नागरिकों से निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील करते हुए बताया है की मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री नायक ने कहा है कि जातीय या धार्मिक संप्रदायों के बीच घृणा की भावना उत्पन्न करने वालों, अन्य व्यक्तियों की रैली या सभा में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान रात 10 बजे से शुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं होगा, आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

एसपी नायक ने इस दौरान सुरक्षा के इंतजामो पर प्रकाश डालते हुए बताया की 4 अंतर्राज्यीय नाके, व लगभग 16 अंतर्जिला नाकों में पुलिस की स्पेशल मूवमेंट रहेगी| इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन- तीन स्टेटिक नाके स्थापित किये जायेगें, जो सीसीटीव्ही कैमरों और जवानों से लैस रहेंगे| इनकी मदद से अवैध वस्तुओं के परिवहन तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के आवागमन पर निगरानी रखी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3-3 फ्लाईंग स्क्वार्ड का गठन किया गया है जो शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करेगी।

जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि विगत कुछ दिनों में पुलिस ने अभियान चलाकर 02 हजार लीटर अवैध मदिरा जप्त की है तथा लगभग 2500 अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध वांडओवर करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले लोगों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जायेगी।

सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक ट्विटर की गतिविधियों पर सायबर सेल द्वारा सतत् निगरानी रखी जायेगी, एवं आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने पर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही होगी। एसपी तरुण नायक ने सभी राजनैतिक दलों , मीडिया कर्मियों व आमजनों से चुनाव आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की अपेक्षा की है ।

Share:

Leave a Comment