enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: चुनावों की घोषणा के बाद कलेक्टर-एसपी की पी॰सी॰.....मीडिया को पेड न्यूज़ से दूर रहने की दी सलाह

सीधी: चुनावों की घोषणा के बाद कलेक्टर-एसपी की पी॰सी॰.....मीडिया को पेड न्यूज़ से दूर रहने की दी सलाह

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- चुनाव आयोग द्वारा चुनावी तारीख़ों के एलान के बाद आज सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार ने शाम 5 बजे प्रेस कान्फ़्रेंस बुलायी। पीसी में कलेक्टर दिलीप कुमार के साथ एसपी तरुण नायक एवं मीडिया के लोग उपस्थित रहे।

इस पत्रकार वार्ता में ज़िला कलेक्टर श्री कुमार ने ज़िले में आयोजित होने वाली चुनावी गतिविधियों को लेकर जानकारी दी एवं चुनाव आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए अधिकारियों और मीडिया के लोगों से अपील की।

कलेक्टर ने इस दौरान बताया की ज़िले में चुनाव को लेकर तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं, प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है जिससे मतदान में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इसके अलावा उम्मीदवारों के नामांकन के सम्बंध में उन्होंने जानकारी दी है कि हर विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाख़िल किया जा सकता है।
उन्होंने इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए बताया की चुरहट विधानसभा का नामांकन एसडीएम ऑफ़िस चुरहट में, सीधी का एसडीएम ऑफ़िस गोपाद बनास सीधी में, धौहनी का एसडीएम कार्यालय मझौली एवं सिहावल विधानसभा क्षेत्र का SDM ऑफ़िस सिहवाल में नामांकन दाख़िल किया जा सकता है।

कलेक्टर ने आचार संहिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया है की कोई भी अधिकारी या सरकारी कर्मचारी बिना किसी का पक्ष लिए चुनाव आयोग के लिए काम करेगा, अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
इसके अलावा उन्होंने मीडिया को पेड न्यूज़ से बचने की सलाह दी है, उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी।

एसपी तरुण नायक ने भी आचार संहिता के क़ानूनों की जानकारी देकर इसके उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की बात कही।


Share:

Leave a Comment