enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधायक केदारनाथ शुक्ला की पहल पर अध्यापक संगठनों ने निरस्त किया जिला पंचायत का घेराव कार्यक्रम

विधायक केदारनाथ शुक्ला की पहल पर अध्यापक संगठनों ने निरस्त किया जिला पंचायत का घेराव कार्यक्रम

सीधी -(ई न्यूज़ एमपी) - लोक शिक्षण आयुक्त के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आज 5 अक्टूबर को अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जारी होने के अंतिम दिन जिले के विभिन्न अध्यापक संगठनों ने आदेश जारी करने में हो रही हीलाहवाली से नाराज होकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर रात्रिकालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था किंतु इसके पहले संगठनों ने सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल से शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जारी कराने की पहल को लेकर बात की थी जिस पर विधायक श्री शुक्ला ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाया जिसमें प्रदेश के मुखिया द्वारा विधायक सीधी पंडित केदारनाथ शुक्ला को आश्वस्त किया कि सीधी के अध्यापकों के आदेश 6 अक्टूबर तक हर हाल में जारी कर दिए जाएंगे जिसकी जानकारी विधायक श्री शुक्ला ने अध्यापक संगठनों को दी जिससे सभी अध्यापक संगठनों में विधायक श्री शुक्ला के द्वारा किए गए सराहनीय पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 5 अक्टूबर 2018 को जिला पंचायत कार्यालय सीधी के समक्ष प्रस्तावित रात्रिकालीन धरना कार्यक्रम निरस्त करते हुए सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

Share:

Leave a Comment