पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत दियाडोल मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही बालकुशुम केवट द्वारा बनाये पक्के माकान मे गृह प्रवेश का कार्यक्रम काफी धूमधाम से हुआ। उक्त कार्यक्रम में सांसद रीति पाठक, जिला कलेक्टर दिलीपकुमार, जिला पंचायत सीईओ अवी प्रसाद, एसडीएम मझौली ए.के सिंह, जनपद सीईओ यम यल प्रजापति, नगर परिषद अध्यक्ष रूबी विदेश सिंह, जनपद अध्यक्ष कंचन देवी साकेत, अंत्योदय समिति अध्यक्ष लवकेश सिंह, रामनिवास गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष रामकरण बैगा, प्रचार्य रमेश तिवारी, जनपद सदस्य कृष्णलाल पयासी, रामरती दाहिया, युवा मोर्चा प्रदेश ईकाई से अजय सिंह छोटू, अरबिन्द तिवारी, सहित आसपास की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायको सहित सैकडों की तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपने विचार प्रगट करते हुए प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित हितग्राहियों को तत्परता पूर्वक पक्का माकान बनाने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा सरकारी योजनाओं का बखान भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उद्ववोधन का सीधा प्रसारण भी उपस्थित लोगों को दिखाया व सुनाया गया। हलांकि सिस्टम सही ढंग से नहीं चल पाने के कारण सीएम का उद्ववोधन ग्रामीणों के पल्ले नहीं पडा। हां भवन मे गृह प्रवेश को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का बाजार जरूर गरम रहा। ग्रमीणों का तर्क था की जनपद अन्तर्गत अब तक मे सैकडो प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हो चुका है। लेकिन प्रशासनिक व्यय से इस तरह का गृह प्रवेश कार्यक्रम कहीं भी देखने सुनने को नहीं मिला। आखिर इसी घर के गृह प्रवेश मे इतना धूमधाम क्यों किया जा रहा है। तो वहीं कुछ ग्रमीणों का कहना था कि आखिर क्यों नौ रूपये की लकडी के पीछे नब्बे रुपये प्रशासन द्वारा खर्चा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत दियाडोल मे 65 आवास स्वीकृत हुये थे जिसमे तकरीबन आधा दर्जन आवास शेष बचे हैं। सरपंच रमेश केवट ने कहा वो भी जल्द ही तैयार हो जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने सरपंच रमेश केवट से बीडीओ कान्फ्रेंसिंग मे बात भी किया। कार्यक्रम में EVM मशीन मे बोटिंग करनें का प्रशिक्षण भी दिया गया।