सीधी (ईन्यूज एमपी ) जिला पंचायत सीधी की ढुलमुल रवैया के चलते अध्यापक संवर्ग के संविलियन सम्बंधित आदेश समय पर जारी नही होने से अध्यापकों में आक्रोश छाया हुआ है । सीईओ की हठधर्मिता को लेकर पात्र शिक्षक आज अपनी मांग को लेकर जिला पंचायत का घेराव करेंगें । बताया गया है कि अध्यापक शिक्षा विभाग में सम्मिलियन के आदेश जारी करनें का आज अंतिम दिन है । अन्य जिलों में आदेश जारी कर दिए गए हैं।और हो रहें हैं किन्तु सीधी जिले में आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं । चुनाव आचार संहिता किसी दिन लग सकती है ।और फिर इंतजार के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। आज अध्यापक विद्यालय समय के पश्चात जिला पंचायत पहुंच कर निम्न मांगों के लिए सत्याग्रह करेंगे । 1.सहायक अध्यापकों के आदेश जारी कर वितरण किया जाय 2.अध्यापकों की मूल नस्ती आदेश हेतु संयुक्त संचालक रीवा की ओर विशेष वाहक से भेजी जाय 3.वरिष्ठ अध्यापकों की मूल नस्ती आदेश हेतु आयुक्त लोकशिक्षण भोपाल की ओर विशेष वाहक से भेजी जाय अतः तीनों मांगों के समर्थन में अध्यापकों का सत्याग्रह माग पूरी होने तक जारी रहेगा । देखना होगा कि इस मसले में IAS अधिकारी अवि प्रसाद अध्यापकों को सत्याग्रह के लिये मजबूर करेंगें या फिर अपनी हठधर्मिता तोड़ेगें ...?