सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले मे आयोजित होनेवाले वैश्य महाकुंभ मे वैश्य समाज संगठित होकर अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है इस अवसर पर पूरे प्रदेशभर के वैश्य समाज के सभी घटको के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होगे। जिले के छत्रसाल स्टेडियम मे आगामी 6अक्टूबर को होने जा रहे वैश्य महाकुंभ की तैयारियां जोरो पर है,वैश्य महाकुंभ मे विशाल वाहन रैली व आमसभा का आयोजन किया जायेगा। वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री लालचंद गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वैश्य महासभा को मंत्री जयंत मलैया व उमाशंकर गुप्ता संबोधित करेंगे साथ ही वैश्य समाज के सभी घटको के प्रदेश अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल होगे।उन्होने बताया कि वैश्य समाज के 273 घटक है,वर्तमान समय मे संगठन की अत्यंत आवश्यकता है, वैश्य समाज मे किसी पर रोटी बेटी का सबंध बनाने की बाध्यता नही है,इसके लिये सभी स्वतंत्र है लेकिन सामाजिक संगठन आज की आवश्यकता है। जिले मे होनेवाला वैश्य महाकुंभ दलिय बंधनो से मुक्त होकर सर्वदलीय होगा,इस समाज मे 35000 सदस्य है। वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने इशारो ही इशारों मे भाजपा को चेताया है कि उनके समर्थक व वे स्वयं भाजपा से संतुष्ट नही है,उन्होने कहा की संतुलन प्रकृति का नियम है व इसके आभाव मे भूचाल आ सकता है,उन्होनें इस बात का भी खुलासा किया कि सीधी से भाजपा की टिकट के लिये दावेदारी पेश की गई है हमारा संगठन सश्क्त व संक्षम है,हमारे समाज से एक पद छीना गया है जिसकी भरपाई भाजपा को करनी चाहिए, अन्यथा असंतुलन की स्थिति बन सकती है। श्री गुप्त ने कहा कि राजनीति मे मेरा कोई गुरू नही रहा है,हा सीधी विधायक केदारनाथ शुल्क व मेरा साथ काफी लंम्बे समय तक रहा है, वे कभी मेरे आदर्श हुआ करते थे।