enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली क्षेत्र में जारी है घटिया निर्माण ...अधिकारी कर रहे अनदेखी

मझौली क्षेत्र में जारी है घटिया निर्माण ...अधिकारी कर रहे अनदेखी

मझौली से अभिलाष तिवारी :-जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत कई ग्राम पंचायतों मे निर्माण कार्य के लिए दी गई राशि का जमकर दुरूपयोग हो रहा है। नौसिखिए ठेकेदारों के द्वारा कमीशन देकर पुलिया आदि निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमे माप दण्ड को दर किनार कर अत्यंत घटिया किस्म के मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत चन्दोहीडोल मे जहाँ झिरिया से हिंगमानिया पहुंच मार्ग पर विधायक निधि की राशि से दो नग पुलिया का निर्माण ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणो की शिकायत पर निर्माण स्थल पर पहुंची टीम को देशी कमजोर पत्थर की हैण्ड ब्रोकेन 40 यम यय गिट्टी, डस्ट, तथा नाले का मिट्टी युक्त रेत डम्प मिला। जबकि जानकारों की माने तो 20 यम यम की क्रेशर की गिट्टी का उपयोग पुलिया के बेस मे उपयोग होना चाहिए। किन्तु ठेकेदार पांच लाख की पुलिया का निर्माण लाख-पचास हजार रुपए में ही करनें के चक्कर में सीमेंट की जगह डस्ट का उपयोग भी किया जा रहा है। इतना ही नीव की खोदाई कम करवाई गई है। लेकिन प्रशासनिक अमला जानकर भी अनजान बना हुआ है आखिर क्यौं ...? ग्रामीणों ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर कार्यवाही की मांग की है ।

Share:

Leave a Comment