enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दिव्यांगों के लिये सीधी मे होगा कौशल सह उद्यमिता विकास कार्यक्रम....

दिव्यांगों के लिये सीधी मे होगा कौशल सह उद्यमिता विकास कार्यक्रम....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग ने जानकारी देकर बताया है कि नेशनल हैण्डीकैप्ड फाइनेन्स एवं डेवलपमेंट कारर्पोरेशन (विकलॉगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार) नई दिल्ली के प्रवर्तन में बेरोजगार दिव्यांग युवक एवं युवतियों का कौशल सह उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन सीधी जिले में किया जावेगा। प्रशिक्षण मुख्य रूप से कनसाइनमेंट ट्रेडिंग एक्जेक्यूटिव एवं हैण्ड रोल्ड अगरबती ट्रेडर्स में कौशल एवं उद्यमिता संबंधी उन समस्त पहलुओ में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क होगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर कम से कम 80 प्रतिशत उपस्थित होने पर एक हजार रूपये की राशि प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान की जावेगी।
उन्होनें सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि वे इच्छुक उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पात्रता - आवेदन आवेदक कम से कम 40 प्रतिशत नि:शक्तता की श्रेणी में हो, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष तक हो तथा आवेदक का हाथ सही हो। आवेदक कनसाइनमेंट ट्रेकिंग एक्जेक्यूटिव टेडर्स के लिए 8वीं एवं हैण्डरोल अगरवती के लिए 5वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदक आधारकार्ड धारक हो एवं उक्त ट्रेड में से किसी एक ट्रेढ में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार/रोजगार करने की अभिरूचि हो।

Share:

Leave a Comment