सीधी(ईन्यूज एमपी)-उपखण्ड अधिकारी कुसमी ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर पीडि़तो के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रूपये की मान से 04 लोगों को 16 लाख रूपये एवं 01 को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि पानी में डूबने से ग्राम दरीमाडोल तहसील कुसमी के हीरालाल कोल की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उनकी पत्नी छोटी कोल को 4 लाख रूपये, आकाशीय बिजली के चपेट में आने से ग्राम चिनगवाह तहसील कुसमी की सुनीता विश्वकर्मा की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पिता महेश विश्वकर्मा को 4 लाख रूपये, कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम कुदरिया तहसील कुमसी के शिब्बू यादव की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पिता रामसुमिरन यादव को 4 लाख रूपये, पानी में डूबने से ग्राम उमरिया तहसील कुसमी के बिहारी सिंह गोंड की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उनकी पत्नी शुशीला सिंह गोंड को 4 लाख रूपये एवं कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम ठाढ़ीपाथर तहसील कुसमी के रघुवर सिंह की मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम वारिस पिता रमदमन सिंह को 01 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।