enewsmp.com
Home सीधी दर्पण श्यामवती ने क्षेत्र की समस्याओं से नेता प्रतिपक्ष को कराया अवगत

श्यामवती ने क्षेत्र की समस्याओं से नेता प्रतिपक्ष को कराया अवगत

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मध्यप्रदेश के विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह "राहुल" के चुरहट आगमन पर प्रदेश प्रतिनिधि श्यामवती सिंह ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे उल्लेख किया की इस क्षेत्र के किशानो को सूखा राहत राशि आज दिनांक तक खातो मे नहीं पहुंच पाई है। राशि दिलाई जाय। जनपद कुशमी व मझौली अन्तर्गत बनाए गये सौचालय की अनुदान राशि हितग्राहियों को भुगतान नहीं की गई। भुगतान करवाते हुए सौचालयों की जांच कराई जाय। कुन्दौर, पोडी, अमगांव, मेढकी, झपरी, परासी सहित अन्य ग्रामों में जंगली हाथियों के द्वारा किए गए माकानो व फसल नुकसान की छतिपूर्ति दिलाई जाय। सत्र 2018 सीजन के तेन्दूपत्ता तोडाई का बोनस भुगतान श्रमिकों को नहीं मिला है। शीघ्र दिलाया जाय। और जांच भी कराई जाय। प्रधानमंत्री आवास के घरों में रोजगार गारंटी से दी जाने वाली मजदूरी नहीं मिली। जिसे तत्काल दिलाया जाय। क्षेत्र अन्तर्गत अधिकांश गांवों नवानगर, जूरी, पोडी, कुन्दौर, मेडरा रौहाल व मडवास अंचल मे बिजली के ट्रान्सफर खराब होने से बिजली सप्लाई ठप्प है। ट्रांसफार्मर बदलवाये जांय।पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास से बंचित किया गया है। सर्वे उपरांत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाय। ग्राम पंचायत रौहाल के कोटमा मे बेलहा टोला मे मिनी आगनबाड़ी से हरिजन बस्ती तक सुदूर सडक मे मुरमीकरण का कार्य नहीं हुआ है। तथा मिट्टीकरण का मजदूरी भुगतान लंबित है। किन्तु राशि आहरित कर ली गई है।जांच व कार्यवाही सुनिश्चित कर भुगतान कराया जाय। कुशमी व मझौली जनपद मे सूखे के हालात को देखते हुए शासन स्तर पर जानकारी देकर किशानो को मुआवजा दिलवाया जाय। धौहनी विधानसभा अन्तर्गत बंद पडी नल जल योजनाओं को चालू कराया जाय। बंजारी से कुशमी मार्ग में बन रही गोपद पुल मे एक पावा आज तक नहीं बना है जिसे तत्काल दुरूस्त कराया जाय। ग्राम निधपुरी से भुमका पहुंच मार्ग पर सेहरा नाला मे पुलिया का निर्माण व दो सौ मीटर सडक वनवायी जाय। भदौरा से शंकरपुर रोड निर्माण। निधपुरी मे तालाब निर्माण। मझौली जनपद मे सत्र 2016-17 की सूखा राहत राशि किसानों को आज तक नहीं मिली। दिलाई जाय। श्यामवती सिंह ने उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए नेता प्रतिपक्ष से निदान की मांग की है।

Share:

Leave a Comment