enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट बाज़ार की खस्ताहाल सड़क के लिये 50 लाख स्वीकृत....राज्यसभा सांसद अजय प्रताप की माँग को सीएम की हरी झंडी

चुरहट बाज़ार की खस्ताहाल सड़क के लिये 50 लाख स्वीकृत....राज्यसभा सांसद अजय प्रताप की माँग को सीएम की हरी झंडी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिलान्तर्गत चुरहट नगर पंचायत के मुख्य बाजार की खस्ताहाल सड़क के सुधार एवं मरम्मत हेतु राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ने मुख्यमंत्री शिवराज एवं पीडबल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह को पत्र लिख एवं मुलाक़ात कर माँग रखी थी। जिसपर उन्होनें तत्काल प्रभाव से मुख्य अभियंता एवं कार्यपालन यंत्री को मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया एवं 50 लाख रू. की राशि उक्त कार्य हेतु स्वीकृत की तथा आश्वस्त किया है कि यदि और भी राशि की आवश्यकता होगी तो उसे प्रदान किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त पुलिस थाना तिराहा से माॅडल स्कूल सर्रा तक इस सड़क के नवनिर्माण के लिए 8 करोड़ रू. का प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार को भेजा गया है। शीघ्र ही इसको स्वीकृत कराने का प्रयास जारी है।

सांसद अजय प्रताप सिंह ने माँगों को जल्द माने जाने के सम्बंध में सीएम शिवराज एवं पीडबल्यूडी मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार