सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि अस्पृश्यताए छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों का कारण अशिक्षा हैए शिक्षा के माध्यम से इस कुरीति को समूल नष्ट किया जा सकता है। विधायक श्री शुक्ल महात्मा गांधी जयंती पर अनुसूचित जाति कन्या आश्रम सारोकला में अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन की कई घटनाओं का वर्णन करते हुए उनके द्वारा इन कुरीतियों के निवारण के लिए किए गए कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग़रीबों के बच्चों को कक्षा एक से पीएचडी तक की शिक्षा निरूशुल्क उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण ;सम्बलद्ध योजना प्रारम्भ की हैए सभी लोग बिना किसी चिंता के अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें। सम्बल योजना के माध्यम से सरकार ग़रीबों को पोषणए स्वास्थ्य आवासए शिक्षा रोजगार बिजली अनुग्रह आदि सुविधाएँ प्रदान कर रही हैं। यह योजना हर ग़रीब के लिए लागू हैए जाति और धर्म का कोई भी बंधन नहीं है। आप सभी लोग इस योजना का लाभ ले। जो कोई भी व्यक्ति पंजियन से वंचित है वह अपने ग्राम पंचायत से पंजियन करा सकते है। उन्होंने सभी को समाजिक समरसता के साथ राष्ट्र की प्रगति में भागीदारी की शपथ दिलाई। कलेक्टर दिलीप कुमार ने लोगों को समाजिक समरसता को बाधित करने वाले तत्वों से सावधान रहने को कहा है। श्री कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य लोगों के मन से अस्पृश्यता जैसी बुराई को समूल नष्ट करना है। उन्होंने बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से सकारात्मक सोच का विकास होता है जिससे समाज प्रगति की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को शिक्षा प्राप्त कर समाज की प्रगति मे बराबर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री कुमार ने लोगों को असमानता भेदभाव की बात मन में भी नहीं लाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोतीलाल पटेलए मनोज भारतीए सरपंच संजय सिंहए डा राजेश मिश्राए संतोष पांडेयए गुरुदत्तशरण शुक्लए नीलम पाण्डेयए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डा के के पाण्डेयए उपसंचालक कृषि के के पाण्डेयए उपसंचालक पशु विभाग डा एम पी गौतमए ज़िला जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मिश्राए सहायक संचालक मत्स्य विभाग आर एन पटेलए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हलधर मिश्रा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का संचलन डा डी के द्विवेदी सहायक संचालक जनजातीय कार्यविभाग द्वारा किया गया। गोदभराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन. महीने का प्रथम मंगलवार होने के कारण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई। गीत के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरुक. स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को उनके वोट की ताक़त के विषय में जागरुक किया जा रहा है। सभी शासकीय आयोजनो में मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आज सद्भावना शिविर में समाजिक न्याय विभाग के सुरेंद्र कुमार शुक्ल एवं टीम के द्वारा गीतों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गयी।