enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर मानस भवन सीधी में आयोजित हुआ कार्यक्रम.....वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान

अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर मानस भवन सीधी में आयोजित हुआ कार्यक्रम.....वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर स्थानीय मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत धुम्मा की गेदउआ साकेत तथा वार्ड क्रमांक-1 की जैमन्ती केवट को 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक हजार रूपये की नगद राषि, साड़ी, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद रीती पाठक ने कहा कि हमारे वरिष्ठ जन इस समाज के लिए धरोहर हैं। वरिष्ठ जनों के ज्ञान एवं आषिर्वाद से ही समाज प्रगति की ओर अग्रसर होता है। हमें इनके अनुभवों का लाभ लेते हुए नित निरंतर आगे बढ़ते रहना है।

श्रीमती पाठक ने कहा कि वरिष्ठ जनों को श्रवण कुमार बनकर धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। उन्हे तीर्थ स्थलों का निःषुल्क भ्रमण कराया जा रहा है। उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के लिए प्रतिमाह वृद्ध पेंषन प्रदान की जा रही है। उन्हें वृद्ध पेंषन के लिए अधिक दूर न जाना पड़े इसके लिए आपकी पेंषन आपके द्वार योजना प्रारंभ की गई है जिससे उनके घर के समीप पेंषन प्रदाय की जा सके।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रियदर्षन शर्मा ने कहा कि जिन लोगों के न्यायलयीन प्रकरण निराकरण नहीं हो पा रहें हैं वे विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर निराकरण के लिए पूर्ण जानकारी निःषुल्क प्राप्त कर सकतें हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का निःषुल्क स्वास्थ परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों सहित नगर पालिका अध्यक्ष सीधी देवेन्द्र सिंह, डाॅ. राजेष मिश्रा, जनपद सदस्य के.के. तिवारी, सरपंच संजय सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सी.बी. मिश्रा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी हलधर मिश्रा उपस्थित रहें।

मतदाताओं को किया गया जागरूक - इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के सुरेन्द्र कुमार शुक्ल एवं टीम ने गीत के माध्यम से उपस्थित जनों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित वरिष्ठजनों ने मतदान करने के लिए शपथ ली। उन्होंने कहा कि वे सदैव अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे हैं तथा युवा पीढ़ी से अपील की है कि वे भी अनिवार्य रूप से मतदान करें तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सेदार बनें।

Share:

Leave a Comment