enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: समय-सीमा बैठक में कलेक्टर का निर्देश- समाधान में चयनित विषयों का दो दिन में निराकरण करें अधिकारी

सीधी: समय-सीमा बैठक में कलेक्टर का निर्देश- समाधान में चयनित विषयों का दो दिन में निराकरण करें अधिकारी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- सी.एम. हेल्पलाइन, समाधान तथा जनसुनवाई में षिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देष दिए हैं कि समाधान समीक्षा में चयनित विषयों तथा 300 दिवस से अधिक लंबित षिकायतों को दो दिवस के अंदर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करना सुनिष्चित करें। ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, संस्थागत वित्त, पंचायतीराज, खाद्य आपूर्ति विभाग, लोक षिक्षण में अधिक संख्या में षिकायतें लंबित होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देष दिए हैं।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

निर्वाचन संबंधी कार्य समय-सीमा में करना सुनिष्चित करें - कलेक्टर श्री कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए दिए गए कार्यों को समय-सीमा में किया जाना सुनिष्चित करें। सभी सेक्टर आॅफीसर अपने सेक्टर अंतर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चाही गई जानकारी 06 अक्टूबर को आयोजित बैठक में उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित करें। सभी विभाग प्रमुखों को सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देष दिए हैं।

कलेक्टर श्री कुमार ने लोक निर्माण विभाग, वन विभाग तथा सिंचाई विभाग को अपने विश्राम गृह को व्यवस्थित करने के निर्देष दिए हैं। इसके साथ ही उसमें समस्त प्रकार की जानकारियां अंकित करने के निर्देष दिए हैं।

Share:

Leave a Comment