सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा 4000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कांग्रेस पार्टी ने किया है | इस आशय की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने बचन पत्र में इस बात का जोर दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को उचित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा |तथा जब तक संपूर्ण युवाओं को स्थाई रोजगार उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक सरकार द्वारा प्रत्येक माह बेरोजगार युवाओं को 4000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा | जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने भाजपा सरकार पर प्रदेश के नौजवानों के भविष्य पर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है लगभग 25 लाख शिक्षित युवा काम के अभाव में भटक रहे हैं | कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि पिछले 15 साल के लंबे शासन काल के दौरान भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कर परीक्षा शुल्क के नाम पर प्रदेश के युवाओं से ठगी का कार्य किया गया है | कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से वादा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर व्यापम के द्वारा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं से ली गई शुल्क संपूर्ण वापस की जाएगी| उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता से वादा किया है कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद व्यापम, ई टेंडरिंग सिंहस्थ साहित सभी घोटालों को अंजाम देने वाले असली अपराधी जेल के अंदर होंगे|