enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सरकार विकास के लाभ से प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने कृत संकल्पित: गोविंद मिश्रा

सरकार विकास के लाभ से प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने कृत संकल्पित: गोविंद मिश्रा

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों को सभी आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिये न केवल योजनाएं बनायी है बल्कि योजनायों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से हितग्रहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया है। श्री सिंह ने उक्त बाते विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत दुअरा में आयोजित जन चैपाल कार्यक्रम में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कही। सांसद श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश को अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को संबल प्रदान करके ही प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल हो सकता है इसलिये मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना द्वारा गरीबों को आवास, शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, रोजगार, अनुग्रह सहायता आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
​ सांसद श्री सिंह ने कहा कि संबल योजना में पंजीकृत सभी भूमिहीनों को आवासीय पट्टे प्रदान किये जा रहे हंै तथा 2022 तक सभी आवासहीन को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जायेगा। जो पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है उनके नाम ग्राम सभा के अनुमोदन उपरान्त उस सूची में दर्ज किये जा रहे है।

​उन्होनेे कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तकें एवं साइकिलों की व्यवस्था की है। राजनैतिक रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये उन्हें पंचायती राज संस्थाओं तथा नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया है।

​सांसद श्री सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना, भावांतर भुगतान योजना लागू की है। प्रदेश की सिंचाई क्षमता को बढ़ाकर 40 लाख हे0 किया जा चुका है। प्रकृतिक आपदा के समय नुकसान की भरपायी के लिए राहत राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की गयी है।

पूर्व सांसद गोविन्द मिश्रा ने कहा कि जन चैपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओ के निराकरण एवं उन्हे शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का अनूठा प्रयास है। प्रदेश सरकार विकास के लाभ से प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होने जनता से आगे आकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।

कलेक्टर दिलीप कुमार ने लोगों को संबल योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि संबल योजना में निरंतर पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है जो कोई पात्र व्यक्ति पंजीयन से वंचित रह गया हैै वह ग्राम पंचायत के माध्यम से अपने पंजीयन का कार्य करा सकता है।
हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित- इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के पंजीकृत श्रमिकों को पंजीयन कार्ड तथा 5 लाडलियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जहाॅ लगभग 250 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। 10 व्यक्तियों मलेरिया की जाॅच , 10 के ब्लड शुगर की जाॅच तथा 5 व्यक्तियों के टी.बी. की जाॅच भी की गयी। इस अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।

​इस अवसर पर सरपंच दुअरा अनिल सिंह, गणमान्य नागरिक सुरेश सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, रविचन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एल. वर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा, तहसीलदार चुरहट अमिता सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पी.के. मिश्रा, परियोजना अधिकारी शिवानन्द शुक्ल सहित जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment