सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देषानुसार जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए तहसील स्तर पर प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसके साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली एम-3 टाइप की ईव्हीएम तथा व्ही.व्ही. पैट मषीन का प्रदर्षन किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरी प्रक्रिया को समझते हुए मषीन में डमी वोट डालकर अपनी शंकाओं का निवारण किया। इसी क्रम में तहसील सिहावल एंव बहरी में स्थानीय पंचायत भवन में प्रषिक्षण का आयोजन 28 एवं 29 सितम्बर को किया गया जहाॅ मास्टर टेनर डाॅ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी एवं डाॅ. के.बी. सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि 24 एवं 25 सितम्बर को जिले की अन्य सभी तहसीलों के शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रषिक्षण के माध्यम से संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने वोट कर मतदाताओं को किया प्रेरित - कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित एम-3 टाइप की ईव्हीएम तथा व्ही.व्ही. पैट मषीन का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री नायक ने डमी वोट डालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।