enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: विधानसभा निर्वाचन की समीक्षा बैठक संपन्न, कलेक्टर-एसपी सहित जिले के प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद......

सीधी: विधानसभा निर्वाचन की समीक्षा बैठक संपन्न, कलेक्टर-एसपी सहित जिले के प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद......

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री कुमार ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिष्चित करें। मतदान केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की उपलब्धता सुनिष्चित करें। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान केन्द्र से संबंधित सभी आवष्यक जानकारियां दो दिवस के अंदर अंकित करायें।

श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत सभा स्थलों तथा हेलीपैडों के स्थान को अनिवार्य रूप से चिन्हाकित कर लेवें। सभा एवं रैली की अनुमति के लिए रिटर्निंग आॅफीसर के कार्यालय में पंजी संधारित की जायेगी। रैली की अनुमति देते समय वालेन्टियर्स की सूची अनिवार्य रूप से लेना सुनिष्चित करें। धार्मिक स्थलों एवं शासकीय परिसरों का उपयोंग प्रचार प्रसार के लिए नहीं किया जा सकेगा। श्री कुमार ने निर्वाचन के दौरान सभी जगहों पर विधिवत मुसाफिर पंजी संधारित करने के निर्देष दिए हैं।

संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत करें कार्यवाही - कलेक्टर श्री कुमार ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देष दिए हैं कि अभियान चलाकर संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करें। शासकीय परिसरों से फ्लैक्स, बैनर, पैम्प्लेट, दिवार लेखन को अनिवार्य रूप से हटायें। श्री कुमार ने विद्युत विभाग, नगरीय निकायों एवं जनपदों को विषेष रूप से कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करना सुनिष्चित करें।

रूल आॅफ ला का कडाई से करें पालन - पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रूल आॅफ ला का कडाई से पालन करने के लिए कहा है। श्री नायक ने कहा कि सभी शासकीय सेवकों को पूरी निष्पक्षता के साथ निर्वाचन कार्यों को संपन्न कराना चाहिए। श्री नायक ने आबकारी विभाग एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अभियान चलाकर मदिरा एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर पूरी तरीके से अंकुष लगाया जाना सुनिष्चित करें।

श्री नायक ने परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे अभियान चलाकर वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे नेमप्लेट, हूटरों आदि के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन के समय प्रचार वाहन अनुमति लेकर ही चलायें जायेगें तथा अनुमति को वाहन पर अनिवार्य रूप से प्रदर्षित किया जायेगा। श्री नायक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि ये अपने थाना क्षेत्र के अंदर लायसेन्सी शस्त्रों को चिन्हांकित कर उनकों जमा कराने की कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही निरोधक धाराओं के अंतर्गत अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित करें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, वन मण्डलाधिकारी बृजेन्द्र झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, रिटर्निंग आफीसर चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस, सीधी के.पी. पाण्डेय, धौहनी ए.के. सिंह सहित तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment