भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भाजपा के विस्तारकों के साथ बातचीत की। उन्होंने विस्तारकों से कहा कि आपको टिकट के चक्कर में नहीं पड़ना है। आपका काम सिर्फ क्षेत्र में समन्वय बनाना है। सभी विस्तारक अगले दो महीने से ज्यादा समय अपने विधानसभा क्षेत्र को ही दें। भाजपा के सभी विधानसभा क्षेत्र में काम करने वाले विस्तारकों को मुख्यमंत्री निवास बुलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री काफी समय से विस्तारकों से मुलाकात करना चाहते थे। यह विस्तारक करीब एक साल से ज्यादा समय से विधानसभा क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्तारक टिकट की डिमांड न करें। अपना ध्यान सिर्फ क्षेत्र में नाराजगी दूर कर समन्वय स्थापित करने पर रखें। उन्होंने कहा कि आपको क्षेत्र में टिकट के दावेदारों से भी नहीं मिलना है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों ऐसी खबरें आ रही थीं कि विस्तारक भी चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे हैं। पदाधिकारियों से लिया फीडबैक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बुधवार को छह जिलों के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी चयन को लेकर बातचीत की। बैठक में रीवा, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, सिंगरौली और उमरिया के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं से जिले की विधानसभाओं में मौजूदा स्थिति के बारे में बातचीत की गई और दावेदारों को लेकर फीडबैक लिया गया। अब तक प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष ही लेते थे, लेकिन बैठक में सुहास भगत और अतुल राय को भी शामिल किया गया।