enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अन्नदाता अधिकार यात्रा पहुँची मझौली....किसानों की माँगों को लेकर मंदसौर से शुरू हुई थी यात्रा.....

अन्नदाता अधिकार यात्रा पहुँची मझौली....किसानों की माँगों को लेकर मंदसौर से शुरू हुई थी यात्रा.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- खुशहाली के तो आयाम ऋण मुक्ति और पूरा दाम नारे के साथ राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ (मध्य प्रदेश) द्वारा 15 अगस्त 2018 से "अन्नदाता अधिकार यात्रा" दलौदा (मंदसौर) से प्रारम्भ हो कर आज 28 सितम्बर को सीधी जिले की ग्राम मझौली में पहुंची। यात्रा का समापन 28 अक्टूबर 2018 को भोपाल में एक विशाल किसान मजदूर महासभा के माध्यम से होगा।

यात्रा निम्न मांगो को लेकर की जा रही है :-
(1) देश के किसानों को लागत के आधार पर डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार C2+50% तथा सभी फसलों को निर्धारित दर पर क्रय करने की गारंटी प्रदान की जाए।
(2) देश के संपूर्ण किसानों का सभी प्रकार का कर्ज मुक्त किया जाए।
(3) कम उपज के कारण जो किसान कृषि उपज मंडी तक नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे किसानों की आय सुनिश्चित करते हुए परिवार के पालन पोषण हित 18000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाय।
(4) फल, दूध, सब्जी, इत्यादि को लागत के आधार पर डेढ़ गुना लाभकारी मूल प्रदान करते हुए क्रय करने की गारंटी प्रदान की जाए।

Share:

Leave a Comment