सीधी ( सचीन्द्र मिश्र ) अमित शाह के निर्देश पर राजधानी भोपाल में भाजपा संगठन के समक्ष प्रमुख नेताओं से की गई राय सुमारी के बाद चुरहट , सीधी , सिहावल और धौहनी के भाजपा प्रत्याशियों पर मंथन का दौर जारी है । चुरहट से पूर्व सांसद गोविंद मिश्र , राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह , शरदेंदु तिवारी , शुभाष सिंह और के के तिवारी के नामों पर मंथन जारी है । सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल , नपा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और मंडी डायरेक्टर इंद्रशरण सिंह चौहान का नाम शामिल है । सिहावल से पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक , भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चतुर्वेदी , शिववहादुर सिंह , ब्रजेश द्विवेदी , अंजू पाठक जैसे नेताओं को लेकर संगठन गुणा गणित में लीन है । धौहनी विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जंहा से कुंअर सिंह के विरोध मे केबल जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह का नाम विकल्प के तौर पर सामने आया है । राजधानी भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन मंत्री के साथ सांसद , विधायकों , और वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के साथ वन टू वन रायशुमारी की गई है । सूत्रों की माने तो सीधी और चुरहट सीट को लेकर रायसुमारी में शामिल हुये कुछ तथाकथित नेताओं ने खुद के चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है ।