सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- पूरे प्रदेश के साथ सीधी ज़िले में भी कल 14 अगस्त को शहीद सम्मान दिवस मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के क्रम में इस दिन ज़िले के सभी शहीदों को नमन किया जाएगा| सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस तथा अन्य विभागों में कार्य करते हुए अपने कर्तव्य के दौरान शहीद होने वाले वीरों को उनके गृह ग्राम में श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे| शहीद सम्मान दिवस 14 अगस्त को ज़िले के जनप्रतिनिधि एवं सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित करेंगे| उनके गृह ग्राम तथा गृह नगर की शिक्षण संस्थाओं में शहीदों को नमन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें शहीदों की शहादत को नमन किया जाएगा। शहीद सम्माान दिवस कार्यक्रम में सीधी जिले के ग्राम गोरियरा के शहीद लांस नायक श्या्मलाल सिंह, ग्राम झांझ के शहीद सिपाही रघुवंशप्रसाद, ग्राम कुंआ के शहीद हवलदार रामरूप तिवारी, ग्राम लकोडा के शहीद हवलदार ब्रिजभूरषण तिवारी, ग्राम भितरी के शहीद सिपाही दिलीप कुमार,ग्राम खडडी के शहीद जीडीआर ताम्रध्वरज सिंह, ग्राम डढिया के शहीद लांस नायक सुधाकरसिंह, वार्ड नं 21 सीधी के शहीद धर्मपाल सिंह एवं वार्ड क्रं 3 के शहीद रामसिया मिश्रा की शहादतको नमन करते हुए उनके परिजनों का सम्मा न किया जायेगा। मानस भवन में सायं 6 बजे से आयोजित होगा कार्यक्रम- कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मानस भवन में 14 अगस्त को सायं 6 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा तथा राष्ट्र भक्ति पर केंद्रित सांस्क़दतिक कार्यक्रम ख्या तिप्राप्तत कलाकार दलों द्वारा प्रस्तुजत किये जायेंगे । कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को स्मरण करें।