enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दो दिन बाद प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज; सीधी सहित कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का क्रम जारी....

दो दिन बाद प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज; सीधी सहित कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का क्रम जारी....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- दो दिन बाद एक बार फिर पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम काफी स्ट्रांग पोजीशन में है। इसका असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है। मंगलवार को ये मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा। इसके बाद एक बार फिर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।हलाकी सीधी सहित प्रदेश के अन्य जगहों में अभी भी बूंदाबांदी का दौर जारी है|

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में जबलपुर, सागर संभाग के कुछ जिलों में हल्की और तेज बारिश हुई है। वहीं अगले 24 घंटे में जबलपुर, होशांगाबाद, सागर, रीवा,, शहडोल, भोपाल. इंदौर एवं उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी सिस्टम बन गया है। य़े उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा। 14-15 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। भोपाल में ये अपना असर 16-17 अगस्त तक ही दिखाएगा। लेकिन, इससे पहले भी हल्की और तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Share:

Leave a Comment